Connect with us

राष्ट्रीय

अजब – गजब कारनामा ! स्कार्पियो सवार का हेलमेट नहीं लगाने का काट दिया चालान

Published

on

मेरठ| हेलमेट नहीं पहनने की वजह से आपने दो पहिया वाहन चालक का चालान कटते देखा और सुना होगा। नियम भी यही कहता है, लेकिन आपने शायद ही कभी यह सुना होगा कि हेलमेट नहीं पहनने की वजह से किसी चार पहिया वाहन चालक का चालान कट जाए तो आप बिल्कुल गलत होंगे। क्योंकि मेरठ ट्रैफिक पुलिस ने ऐसा करके दिखाया है।

दरअसल, मेरठ ट्रैफिक पुलिस ने स्कार्पियो चालक का हेलमेट नहीं लगाने में चालान कर दिया। यह चालान आईटीएमएस के जरिए किया गया। इसके तहत चालाक पर 1500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। हालांकि, जब कार मालिक की तरफ से यह पता करने की कोशिश की गई कि चालान किस लिए कटा तो उसे बताया नहीं गया। वहीं, जब चालक ने चालान की रकम जमा की तब उसे पता चला कि उसका चालान हेलमेट नहीं पहनने की वजह से किया गया था। सबसे बड़ी बात चालान पर एक स्कूटी का फोटो लगाया गया था।

जानकारी के मुतबिक जिस स्कार्पियो सवार का चालान किया गया, उसकी पहचान हर्षित वर्मा के रूप में की गई है। हर्षित के मोबाइल पर 2 सितंबर 2022 को चालान कटने का मैसेज आया। जिस दिन चालान हुआ, उस दिन स्कार्पियो राजस्थान में बालाजी गई थी। ऐसे में हर्षित ने पुलिस से संपर्क किया और ट्रैफिक पुलिस से चालान का कारण पहुंचा। लेकिन पुलिस की तरफ से उन्हें नहीं बताया गया कि उनका चालान क्यों कटा है। साथ ही पुलिस की तरफ से कहा गया कि डिटेल्स की जानकारी चालान भरने के बाद ही पता चलेगा।

इस संबंध में जब एसपी ट्रैफिक, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कई बार चालान तकनीकी खराबी के चलते कट जाता है। ऐसे में अगर इस तर का चालान कटे तो आप ट्रैफिक ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं। वहां, से चालान को रिमूव कर दिया जाएगा। हालांकि, विभाग की तरफ से पूरी कोशिश की जाती है कि ऐसी गलती न हो।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page