मिर्ज़ापुर
अग्रहरि समाज को मिलेगा नया धर्मशाला भवन

18 मई को आम सभा में प्रस्तुत होगा भवन का नक्शा, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
मिर्जापुर। अग्रहरि वैश्य समाज की बहुप्रतीक्षित योजना को मूर्त रूप देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। डंकीनगंज स्थित स्व. भवानी चरन अग्रहरि स्मृति धर्मशाला के नव भवन निर्माण हेतु समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं संरक्षक मंडल के सदस्य लाल बहादुर अग्रहरि की अध्यक्षता में निर्माण समिति का गठन कर दिया गया है।
यह निर्णय जिलाध्यक्ष तारा चंद अग्रहरि द्वारा लिया गया, जिन्होंने समिति में अध्यक्ष समेत 11 नामित और 4 पदेन सदस्यों को शामिल करते हुए कुल 15 सदस्यीय समिति का गठन किया है।
समिति के प्रमुख पदाधिकारियों में शैलेन्द्र अग्रहरि को सचिव एवं पारस नाथ अग्रहरि को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। दोनों ही समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान संरक्षक मंडल के सक्रिय सदस्य हैं। इसके अलावा समिति के अन्य सदस्यों में ओम प्रकाश अग्रहरि, अशोक अग्रहरि, राम जयश्री अग्रहरि, गणेश अग्रहरि, कृष्ण कुमार अग्रहरि, प्रमोद अग्रहरि, मुकेश अग्रहरि और सुभ्रत अग्रहरि शामिल हैं।
वहीं पदेन सदस्यों में जिलाध्यक्ष तारा चंद अग्रहरि, जिला महामंत्री विमलेश अग्रहरि, जिला कोषाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रहरि और नगर अध्यक्ष बद्री प्रसाद अग्रहरि को शामिल किया गया है।
निर्माण समिति की पहली बैठक के बाद आगामी 18 मई को आम सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नवीन भवन का प्रस्तावित नक्शा एवं अन्य संबंधित जानकारियां सार्वजनिक की जाएंगी। इसके बाद भवन निर्माण की दिशा में ठोस कार्यवाही शुरू की जाएगी।
गौरतलब है कि धर्मशाला का वर्तमान भवन अत्यंत जर्जर अवस्था में है, और समाज की जिला स्तरीय कोर कमेटी द्वारा इसके ध्वस्तीकरण और पुनर्निर्माण का प्रस्ताव पहले ही कार्यकारिणी व संरक्षक मंडल द्वारा बहुमत से स्वीकृत किया जा चुका है। समिति के गठन के साथ अब निर्माण प्रक्रिया को गति मिलने की उम्मीद है।