वाराणसी
अगले दो साल में यूपी पुलिस में एक लाख और नौजवानों की भर्ती होगी : योगी आदित्यनाथ

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वाराणसी के बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटी सेंटर के सभागार में भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक और सदस्यता कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि, अगले 2 साल में यूपी पुलिस में एक लाख और नौजवानों की भर्ती होगी साथ ही आने वाले 2 वर्षों में 2 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी से जोड़ा जाएगा।
सीएम योगी ने कहा कि, आज प्रदेश में युवाओं के साथ कोई भेदभाव नहीं होता। युवाओं को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरी से जोड़ा जा रहा है। विगत साढ़े सात वर्ष में हमने साढ़े छह लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी है। कल ही हमने प्रदेश में सबसे बड़ी पुलिस भर्ती प्रक्रिया की लिखित परीक्षा सकुशल संपन्न कराई, जिससे 60,200 से ज्यादा युवाओं को पुलिस बल में सेवा देने का मौका मिलेगा।