राज्य-राजधानी
अखनूर सेक्टर में घुसपैठ नाकाम, जेसीओ शहीद, किश्तवाड़ में दो आतंकी ढेर

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश एक बार फिर नाकाम कर दी गई। शुक्रवार देर रात अखनूर सेक्टर के केरी भट्टल इलाके में एलओसी पर मुठभेड़ के दौरान सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए। अलर्ट जवानों ने आतंकियों को चुनौती दी, जिससे इलाके में भारी गोलीबारी हुई।
सेना के अनुसार, आतंकवादी भारी हथियारों से लैस थे और नाले के पास छिपे थे। मुठभेड़ में घायल हुए जेसीओ को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान अब भी जारी है। इस घटना के दो दिन पहले ही भारत और पाकिस्तान के बीच पुंछ जिले में ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई थी।
किश्तवाड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी ढेर
दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में चल रहे अभियान में शनिवार को दो आतंकवादी मारे गए। शुक्रवार को एक आतंकी की पहले ही मौत हो चुकी थी। मारे गए आतंकियों में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का शीर्ष कमांडर सैफुल्ला भी शामिल है, जो पिछले एक साल से चेनाब घाटी क्षेत्र में सक्रिय था।
उल्लेखनीय है कि इसी क्षेत्र में 11 फरवरी को हुए एक विस्फोट में एक कैप्टन समेत दो सैनिक शहीद हुए थे। इसके अलावा हाल के महीनों में सीमा पार से गोलीबारी और आईईडी हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं। भारतीय सेना ने इन गतिविधियों पर पाकिस्तान से कड़ा विरोध दर्ज कराया है।