वाराणसी
अकासा एयर की फ्लाइट में बम की झूठी सूचना से हड़कंप, हैदराबाद में इमरजेंसी लैंडिंग

बंगलूरू से वाराणसी जा रही अकासा एयर की फ्लाइट QP 1612 में बम की सूचना मिलने से मंगलवार को हड़कंप मच गया। विमान ने अपराह्न साढ़े तीन बजे बंगलूरू एयरपोर्ट से टेकऑफ किया था, लेकिन उड़ान के लगभग आधे घंटे बाद अकासा एयर के ऑफिसियल एक्स हैंडल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने विमान में बम रखे होने की जानकारी दी। इस सूचना से विमानन कंपनी और यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई।
जैसे ही यह जानकारी मिली, अकासा एयर के ग्राउंड स्टाफ ने तुरंत पायलट को सूचित किया। पायलट ने हैदराबाद एटीसी से इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी और विमान को सुरक्षित रूप से हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतार लिया। विमान में उस समय 186 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को तुरंत विमान से बाहर निकालकर टर्मिनल पर ले जाया गया, जबकि सुरक्षा एजेंसियों और बम डिस्पोजल दस्ते ने पूरे विमान की गहनता से जांच की।
करीब चार घंटे की जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और विमान को उड़ान भरने की अनुमति दी गई। इस घटनाक्रम के कारण फ्लाइट चार से पांच घंटे तक विलंबित रही। निर्धारित समय के अनुसार फ्लाइट को शाम 5:40 बजे वाराणसी पहुंचना था लेकिन यह रात 10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंची।
अकासा एयर के अधिकारियों ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके एक्स हैंडल पर धमकी दी थी कि उनके 10 विमानों में बम रखा गया है। हालांकि, सभी विमानों की जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। सुरक्षित वाराणसी पहुंचने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली।