Connect with us

मिर्ज़ापुर

अंबेडकर जयंती से पूर्व नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने चलाया स्वच्छता अभियान

Published

on

मिर्जापुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने घुरहूपट्टी वार्ड स्थित अंबेडकर पार्क में स्वच्छता अभियान चलाकर विशेष पहल की। उन्होंने खुद झाड़ू लगाकर पार्क में साफ-सफाई की और बाबा साहब की प्रतिमा स्थल की धुलाई कर माल्यार्पण व अभिषेक कर नमन अर्पित किया।

नपाध्यक्ष केशरी ने कहा कि बाबा साहब ने न सिर्फ संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाई, बल्कि उन्होंने समाज के शोषित और वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने का भी ऐतिहासिक कार्य किया। आज भारत जिस संविधान के आधार पर चल रहा है, वह बाबा साहब की दूरदृष्टि और समर्पण का परिणाम है।

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि सामाजिक समरसता के अग्रदूत भारत रत्न बाबा साहब की जयंती के पहले स्वच्छता अभियान के ज़रिए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है।

इस कार्यक्रम में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी जी लाल, सभासद नीरज गुप्ता, आनंद कसेरा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे और सभी ने मिलकर पार्क की सफाई में सहभागिता दिखाई।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa