अपराध
अंतर्राज्यीय लुटेरा गैंग के विरुद्ध दशाश्वमेध पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी: पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त काशी जोन अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन तथा सहायक पुलिस आयुक्त के निर्देशन में आज अंतर्राज्यीय लूटेरा गैंग जो उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में भीड़ का फायदा उठाते हुए अपने गिरोह के सदस्यों के साथ लूट का अपराध कारित करते है, के विरुद्ध थाना दशाश्वमेध कमि) वाराणसी में मु0अ0सं0 79/22 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गैंग के सदस्यों का अपराध कारित करने का तरीका:- उक्त गैंग के सदस्य उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर जाकर भीड़ का हिस्सा बनते हुए किसी व्यक्ति को टारगेट करते हैं, टारगेट को भीड़ में धक्का देकर असंतुलित कर देते है, जब तक टारगेट अपने आप को सम्भालता है तब तक गैंग के अन्य सदस्यों द्वारा भीड़ का फायदा उठाकर उनके चेन आदि कीमती वस्तु को लूट लेते है तथा लूटी वस्तु की पहचान समाप्त करने के दृष्टि से तत्काल गलाकर चेन आदि कीमती वस्तु को विरूपित कर देते है। अभियुक्त के पास से गिरफ्तारी व बरामदगी के समय लूटी गयी चेन पीली धातु का गलाया हुआ गुटका तथा धातु को गलाने हेतु उपकरण बरामद हुआ था।