वाराणसी
अंकिता वर्मा ने चावल के दाने पर श्री राम लिखकर (पेटिंग) मालिनी अवस्थी को किया भेंट
वाराणसी: सप्त दिवसीय श्री हनुमानजयंती महोत्सव के पावन अवसर पर आयोजित संकट मोचन संगीत समारोह शताब्दी वर्ष 2023 में ठुमरी व लोक गायिका मालिनी अवस्थी के आगमन पर इण्डिया वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा चुकी काशी की बेटी अंकिता वर्मा ने चावल के सबसे छोटे दाने पर ब्रश और एक्रेलिक कलर की सहायता से “राम” शब्द लिखकर “श्री राम” नाम मोमेंटो मालिनी अवस्थी को किया भेंट।
अंकिता वर्मा अभी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की परास्नातक चित्रकला की छात्रा है।
Continue Reading
