वायरल
सीएम योगी ने आतंकी हमले में शहीद शुभम के परिजनों से की मुलाकात

कहा – आतंक के नापाक इरादे होंगे नेस्तनाबूद
कानपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी के परिवार से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमला न केवल कायरता का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि आतंकवाद अपने अंतिम पड़ाव पर है।
सीएम योगी ने कहा कि शुभम द्विवेदी की शादी को अभी दो महीने ही हुए थे, और ऐसे समय में उनका इस तरह जाना बेहद दुखद और हृदयविदारक है। उन्होंने दोहराया कि भारत जैसे देश में इस प्रकार की हिंसा किसी भी रूप में स्वीकार नहीं की जा सकती।
उन्होंने विश्वास जताया कि केंद्र सरकार आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई कर रही है, और यह हमला आतंकवाद के विरुद्ध चल रही मुहिम में एक और सख्त कदम की नींव बनेगा। गृह मंत्री द्वारा घटनास्थल का दौरा किया गया है और आगे भी ठोस कदम उठाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस जघन्य हमले के दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सरकार आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर पूरी मजबूती से काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आतंक के जो जहरीले फन उठे हैं, उन्हें पूरी ताकत से कुचला जाएगा।
शुभम के परिवार को सांत्वना देते हुए मुख्यमंत्री ने उनके बलिदान को राष्ट्र के लिए अमूल्य बताया और कहा कि देश उनके साथ खड़ा है। सरकार पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद प्रदान करेगी।