मुम्बई
सनकी आशिक ने ली युवती की जान, भीड़ बनी रही तमाशबीन
मुंबई के वसई में एक सिरफिरे आशिक ने 20 वर्षीय युवती की लोहे के पाने से मार-मारकर हत्या कर दी। हत्या को सभी के सामने सड़क पर इतनी बेरहमी से अंजाम दिया गया कि हर कोई कांप गया। आरोपी प्रेमी तब तक तक युवती पर वार करता रहा, जब तक की उसकी जान नहीं चली गई।
आरोपी को वालिव पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। 27 सेकंड में हमलावर युवती पर सरेआम 15 वार करता रहा। युवती के मरने के बाद आरोपी युवक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसे कुछ ही घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।
Continue Reading