गाजीपुर
मुख्य आरक्षी के बेटे ने यूपीएससी में लहराया परचम

गाजीपुर। जिले के खुटही गांव निवासी अनुपम यादव ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा में 237वीं रैंक हासिल कर न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे गाजीपुर जिले का मान बढ़ाया है। अनुपम के पिता बुधीराम यादव वर्तमान में वाराणसी स्थित पुलिस विभाग (PAC) में मुख्य आरक्षी के पद पर कार्यरत हैं।
अनुपम की शुरुआती शिक्षा गाजीपुर में हुई। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक और जेएनयू से एमए की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने कर्नाटक सेंट्रल यूनिवर्सिटी से पीएचडी पूरी की।
पांच भाई-बहनों में सबसे बड़े अनुपम न केवल खुद की पढ़ाई में जुटे रहे, बल्कि अपने छोटे भाई-बहनों की पढ़ाई में भी भरपूर सहयोग किया। उनके छोटे भाई आदित्य केमिकल इंजीनियर हैं, जबकि दोनों बहनें जूनियर हाई स्कूल में शिक्षिका हैं। सबसे छोटा भाई अनुराग स्नातक की पढ़ाई कर रहा है।
इस सफलता के बाद तमिलनाडु में रह रहे अनुपम के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। गांव के लोगों से लेकर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों तक ने इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
पिता बुधीराम यादव ने बेटे की सफलता पर कहा, “बच्चों की मेहनत और संघर्ष ही हमें यह गौरवपूर्ण क्षण दिखा रहा है।” मां सुशीला देवी की आंखों में खुशी के आंसू हैं और पूरे गांव में जश्न का माहौल है।