जौनपुर
मरूधर एक्सप्रेस में अचानक उठा धुआं, यात्रियों में हड़कंप
जफराबाद (जौनपुर)। जोधपुर से वाराणसी जा रही मरूधर एक्सप्रेस में उस समय हड़कंप मच गया जब यात्रियों ने एक बोगी के पहिये से उठती चिंगारी और धुआं देखा। घबराए यात्रियों के शोर मचाने पर गार्ड ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत ट्रेन रुकवाई।
मंगलवार सुबह 8:27 बजे जौनपुर जंक्शन से रवाना हुई ट्रेन जैसे ही सिटी स्टेशन के पास पहुंची, बोगी संख्या 202617 के पहिये से तेज धुआं उठने लगा। यह देखकर यात्री घबरा गए और हंगामा होने लगा। गार्ड ने सतर्कता बरतते हुए ट्रेन को रुकवाया और आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्र का उपयोग किया। पहिये को ठंडा करने के बाद ट्रेन को धीमी गति से जंक्शन लाया गया।
जंक्शन पर पहुंचने के बाद गार्ड ने बारीकी से जांच की और पाया कि ब्रेक बैण्ड जाम हो गया था, जिससे घर्षण के कारण धुआं और चिंगारी निकल रही थी। गार्ड ने तुरंत ब्रेक बैण्ड को रिलीज किया और पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।
इस घटना के कारण किसी भी यात्री ट्रेन का संचालन प्रभावित नहीं हुआ, हालांकि, मरूधर एक्सप्रेस को समय से निकालने के लिए एक मालगाड़ी को आउटर पर 30 मिनट तक रोका गया।
स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में थी और किसी भी यात्री को कोई परेशानी नहीं हुई। मरूधर एक्सप्रेस को पूरी जांच के बाद सुरक्षित वाराणसी के लिए रवाना कर दिया गया।