मिर्ज़ापुर
मड़िहान तहसील में राजनीतिक दलों की बैठक
चुनावी प्रक्रियाओं पर हुयी चर्चा
मड़िहान (मिर्जापुर)। तहसील सभागार में मंगलवार को उप-जिलाधिकारी सौम्या मिश्रा की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और उनके प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में निर्वाचन से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं और समस्याओं पर चर्चा हुई। विशेष रूप से, इलेक्ट्रोरल रजिस्ट्रेशन से जुड़ी दिक्कतें, बूथ लेवल ऑफिसर्स की भूमिकाएं और बूथ लेवल एजेंट्स के साथ समन्वय बढ़ाने के उपायों पर विचार किया गया। उप-जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों की समस्याओं को सुना और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
बैठक में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। वर्तमान में पुनरीक्षण 2025 का कार्य प्रगति पर है, जिसके तहत नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए फॉर्म-6 भरने, मृतक और शिफ्टेड मतदाताओं के नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 भरने, और मतदाता सूची में संशोधन के लिए फॉर्म-8 भरने की प्रक्रिया पर विस्तार से बातचीत हुई। इसके अलावा, वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा पर भी चर्चा की गई।
अब तक की गई कार्यवाही से सभी राजनीतिक दलों और उनके प्रतिनिधियों ने संतोष व्यक्त किया और किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं की। बैठक के समापन पर सभी उपस्थित प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर उप-जिलाधिकारी सौम्या मिश्रा, तहसीलदार आशीष कुमार पाण्डेय समेत मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।