गाजीपुर
भंगा यादव की श्रद्धांजलि समारोह में उमड़ा सैलाब
गाजीपुर। स्वर्गीय भंगा यादव की श्रद्धांजलि समारोह में क्षेत्र की कई प्रमुख हस्तियों और समाजसेवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर रमेश यादव प्रधान (वृंदावन ब्लॉक, सादात) और उनके भाई बबलू यादव ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और आदर-सत्कार में कोई कसर नहीं छोड़ी।
भंगा यादव अपने सौम्य, मृदुल और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, लेकिन वे अपने भतीजे रमेश यादव प्रधान प्रतिनिधि को हमेशा मार्गदर्शन देते रहते थे। अपने काका के सम्मान में रमेश यादव और उनके परिवार ने पूरे मनोयोग से इस श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में आए लोगों ने कहा कि यदि हर परिवार में रमेश यादव जैसे संस्कारी और समर्पित पुत्र हों, तो पारिवारिक मूल्यों की मिसाल कायम होगी।
रमेश यादव ने अपने चचेरे भाइयों सूरज यादव और विकास यादव को भी हर व्यवस्था में साथ रखा और कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। अपने काका की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए विद्यालय परिसर में एक फलदार आम का वृक्ष भी लगाया, जिससे आने वाली पीढ़ियां भंगा यादव की यादों को संजोए रखेंगी।
श्रद्धांजलि सभा में ब्राह्मण भोज के बाद सभी अतिथियों को सामूहिक रूप से भोजन कराया गया, जिससे भंगा यादव के प्रति सम्मान और रिश्तों की गर्माहट की झलक दिखाई दी। इस आयोजन की भव्यता और समर्पण की भावना की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है।
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव, रामवृक्ष यादव, जवाहर यादव, रमेश यादव प्रधान (कटया), छोटू यादव, जवाहर यादव (प्रबंधक, हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज, जखनिया) सहित क्षेत्र की कई जानी-मानी हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।