Connect with us

राज्य-राजधानी

पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है : प्रधानमंत्री

Published

on

मधुबनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के मधुबनी जिले से आतंकवाद पर करारा प्रहार किया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार सार्वजनिक मंच से प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। देशभर में इस हमले को लेकर गहरा शोक और गुस्सा है। किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने जीवनसाथी। कोई बंगाली था, कोई कन्नड़भाषी, कोई बिहार का लाल। यह हमला पूरे भारत के खिलाफ है।”

प्रधानमंत्री ने अंग्रेज़ी में दुनिया को चेतावनी दी, “We will chase them to the ends of the earth. Justice will be ensured.” उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा आतंकवाद से कभी नहीं टूट सकती।

शहीदों को मंच से श्रद्धांजलि

Advertisement

कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने मंच से ही शहीदों को श्रद्धांजलि देने की अपील की और उपस्थित जनसमूह कुछ क्षणों के लिए मौन हो गया।

गांवों की तरक्की से देश की तरक्की

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत का विकास तभी संभव है जब गांवों का विकास होगा।” उन्होंने इस अवसर पर बिहार के विकास से जुड़े हज़ारों करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

पीएम मोदी ने बताया कि बीते दशक में गांवों में डिजिटल सुविधा बढ़ी है, दो लाख से ज्यादा पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा गया है। कॉमन सर्विस सेंटर, आयुष्मान आरोग्य मंदिर और जन औषधि केंद्रों ने ग्रामीण जीवन को आसान बनाया है।

नीतीश कुमार के कार्य को सराहा

Advertisement

पीएम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि बिहार पहला राज्य है जिसने पंचायतों में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया। “बड़ी संख्या में दलित, पिछड़े और अति पिछड़े समाज की बेटियां सेवाएं दे रही हैं।”

मखाने को मिली वैश्विक पहचान

पीएम मोदी ने मिथिला के मखाने को सुपर फूड बताते हुए बताया कि इसे GI टैग दिया गया है। मखाना बोर्ड के गठन से किसानों को वैश्विक बाजार तक पहुंच का रास्ता खुलेगा।

बाढ़ राहत और बुनियादी ढांचे पर ज़ोर

Advertisement

उन्होंने यह भी बताया कि सरकार बूढ़ी गंडक और कोसी नदी पर बांध बनवाने के लिए 11 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी, जिससे किसानों को राहत मिलेगी और खेतों तक पानी पहुंचेगा।

ट्रेनें रवाना, योजनाओं की सौगात

पीएम मोदी ने सहरसा-मुंबई अमृत भारत ट्रेन और जयनगर-पटना नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि PM आवास योजना के तहत बिहार के 57 लाख गरीब परिवारों को पहले ही घर मिल चुके हैं, और आने वाले समय में 3 करोड़ नए घर बनेंगे।

नीतीश बोले- देश आतंक के खिलाफ एकजुट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से कहा, “हम सभी आतंक के खिलाफ एकजुट हैं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि 2005 से अब तक उनकी सरकार ने पंचायतों से लेकर शहरी निकायों तक व्यापक कार्य किए हैं।

Advertisement

60 दिनों में दूसरी बिहार यात्रा

यह प्रधानमंत्री मोदी का बीते 60 दिनों में बिहार का दूसरा दौरा था। इससे पहले 24 फरवरी को वे भागलपुर आए थे और वहां 24 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास किया था ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa