चन्दौली
दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में ठेकेदार की मौत

सकलडीहा (चंदौली)। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ढोडिया गांव के समीप बुधवार शाम करीब चार बजे दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक ठेकेदार की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय एक बाइक पर सवार कमालपुर कस्बा निवासी ठेकेदार सुरेंद्र जायसवाल (68) अपने साथी सुरेंद्र यादव (38) के साथ चंदौली स्थित जिला पंचायत कार्यालय से काम निपटाकर वापस घर लौट रहे थे। बाइक सुरेंद्र यादव चला रहे थे। जैसे ही वे ढोडिया गांव के समीप पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सवार सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे में ठेकेदार सुरेंद्र जायसवाल के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जबकि बाइक चालक सुरेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद टक्कर मारने वाला बाइक सवार मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सुरेंद्र जायसवाल को मृत घोषित कर दिया। घायल सुरेंद्र यादव को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक सुरेंद्र जायसवाल पांच भाइयों में से एक थे, जिनमें एक की पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है। सुरेंद्र जायसवाल नि:संतान थे।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी उषा देवी सदमे से बार-बार बेहोश हो रही थीं। परिजनों और परिचितों की आंखों में आंसू और माहौल में मातम पसरा रहा।