Connect with us

गाजीपुर

छः बीघा से अधिक गेहूं की फसल राख, विद्युत विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल

Published

on

भांवरकोल (गाजीपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के खैराबारी गांव में मंगलवार दोपहर को एक ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और करीब 6 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में फैली फसल जलकर राख हो गई।

आग की सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और खुद ही आग बुझाने में जुट गए। घटना की जानकारी मिलते ही भांवरकोल थाना पुलिस, विद्युत विभाग के अधिकारी, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक अरुण कुमार सिंह तथा लेखपाल गीता त्रिपाठी मौके पर पहुंचे।

लेखपाल गीता त्रिपाठी ने बताया कि आगजनी की यह घटना मौजा खैराबारी में घटी है, जिसमें भैरव राय, राजेंद्र राय, अजय राय, हरिशंकर राय, वशिष्ठ राय, राम लखन खरवार एवं अशोक राम की खड़ी फसल पूरी तरह जल गई। प्रभावित किसानों को सरकारी सहायता दिलाने के लिए कागजी कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

इस घटना के बाद गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रांसफार्मर में समय रहते सुधार नहीं किया गया, जिससे यह हादसा हुआ। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa