Connect with us

चन्दौली

चंदासी कोयला मंडी आज बंद, आतंकी हमले के विरोध में व्यापारियों का निर्णय

Published

on

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष हिंदुस्तानियों की मौत से क्षुब्ध चंदासी कोयला मंडी के व्यापारियों ने शुक्रवार को मंडी बंद रखने का निर्णय लिया है।

कोयला मंडी के अध्यक्ष धर्मराज यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को मंडी में सभी व्यापारिक गतिविधियां सुबह से शाम 6 बजे तक पूर्णतः बंद रहेंगी। यह बंदी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और आतंक के खिलाफ एकजुटता दिखाने के उद्देश्य से की जा रही है।

उन्होंने सभी कोयला व्यापारी, ट्रांसपोर्टर, मुंशी, मजदूर भाइयों और काटा वालों से इस निर्णय में सहयोग की अपील की है। धर्मराज यादव ने कहा, “हम सब एक हैं और आतंक के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं। यह बंदी हमारी एकजुटता और देशभक्ति का प्रतीक है।”

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa