धर्म-कर्म
वाराणसी: शिर्डी साईं बाबा मंदिर शुरू हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
वाराणसी । मलदहिया स्थित श्री नीलकंठ महादेव मंदिर शिर्डी साईं बाबा मंदिर के दसवें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में आज प्रथम दिन एक वृहद स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 50 लोगों ने रक्तदान किया इस अवसर पर आम जनता को कोविड-19 के प्रति जागरूक करने के लिए कोविड वैक्सीनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमें लोगों को पहला एवं दूसरा डोज लगाया गया मंदिरों में अपने इष्ट देव को जल दान धन-दान एवं पुष्पदान के परंपरा से अलग हटकर विगत 5 वर्ष से एक नई परंपरा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें लोग स्वेच्छा से अपना रक्तदान कर भगवान के चरणों में अर्पित करते हैं जिससे वह रक्त किसी जरूरतमंद को काम आ सके उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ एके पांडे, डॉ अशोक राय, विकास प्राधिकरण सदस्य प्रदीप अग्रहरि, डॉ आर के मिश्रा, डॉक्टर सौरभ ,प्रेम मिश्रा, राम भजन अग्रहरि, रजनीश कनौजिया, जगरनाथ अग्रहरि, गुलशन कनौजिया, आशीष कनौजिया, सत्य प्रकाश आर्य, सोमनाथ विश्वकर्मा, आदित्य कनौजिया, एवं कबीर चौरा ब्लड बैंक के विकास सिंह एवं उनकी पूरी टीम मौजूद रही।