वाराणसी
वाराणसी: लखीमपुर कांड में मारे गए किसानों को मनरेगा मजदूर यूनियन ने दी श्रद्धांजलि
वाराणसी। लखीमपुर कांड में मारे गए किसानों की याद में मंगलवार को आराजी लाईन ब्लाक के समक्ष स्थित मनरेगा मज़दूर यूनियन सभागार में कैंडल जला कर शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। जहां लोगों ने एक स्वर में दिवंगत किसानों के हत्यारों को सजा दिलाने और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करने की मांग की।
यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर के आह्वान पर लोग एकत्रित हुए। सुरेश राठौर ने कहा कि जो लोग शहीद किसानों के अंतिम अरदास में लखीमपुर खीरी नहीं जा पाए हैं, वह दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित किए। शोक सभा में पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल ने कहा कि लखीमपुर कांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने और तीन कृषि कानून जिसको लेकर किसान विगत दस माह से आंदोलनरत हैं। उन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की। इस अवसर पर रेनू, श्रद्धा, पूजा, नेहा, रीना, निशा, मुस्तफा, प्रियंका, खूशबू, चंदा, साधना, गुंजा, बबीता आदि लोग उपस्थित थे।