मनोरंजन
जमानत नहीं दिला पाने पर आर्यन के वकील पर अभिनेता ने साधा निशाना, जानिए क्या कहा?
केआरके ने आर्यन को ऑर्थर रोड जेल में भेजे जाने को लेकर चिंता जाहिर की
वहीं आर्यन को जमानत नहीं दिला पाने पर वकील मानशिंदे की आलोचना की
मादक पदार्थ मामले में अदालत से जमानत न मिलने के बाद अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को शुक्रवार को ऑर्थर रोड जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि आर्यन खान का कोर्ट में प्रतिनिधि अधिवक्ता सतीश मानशिंदे कर रहे थे। मानशिंदे ने एनसीबी के आरोपों के खिलाफ कई दलीलेंं दी लेकिन कोर्ट से जमानत नहीं दिलवा पाए। इसको लेकर अभिनेता कमाल राशिद खान यानी केआरके ने उनपर निशाना साधा है।
केआरके ने कहा कि आर्यन खान के वकील मानशिंदे एक बेकार अधिवक्ता हैं। केआरके ने कहा है कि जब आर्यन को पास से ड्रग्स बरामद ही नहीं हुआ और ना ही उसने ड्रग्स का सेवन किया था फिर सिर्फ व्हाट्सऐप के चैट के आधार पर उन्हें जेल कैसे भेजा जा सकता है क्योंकि अदालत व्हाट्सऐप के सबूत को भरोसे में ही नहीं लेती।
केआरके ने ट्वीट में लिखा- NCB का कहना है कि आर्यन खान से न तो कोई ड्रग्स बरामद हुआ और न ही उसका सेवन किया। उसे इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि उसके व्हाट्सऐप चैट में ड्रग्स का जिक्र है। केआरके ने आगे लिखा- सुप्रीम कोर्ट का फैसला कहता है, व्हाट्सएप चैट सजा का सबूत नहीं है। फिर भी सतीश मानेशिंदे आर्यन को जमानत नहीं दिला पाए। यानी वह एक बुरे वकील हैं।
गौरतलब है कि शुक्रवार आर्यन की जमानत याचिका खारिज हो गई और उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आर्यन के साथ मामले में गिरफ्तार पांच अन्य आरोपियों को भी ऑर्थर रोड जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि धामेचा सहित दो महिला आरोपियों को बायकुला महिला जेल भेज दिया गया। सूत्रों ने कहा कि इन लोगों को जेल में कोई विशेष सुविधा नहीं मिलेगी। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने क्रूज पर पार्टी के दौरान मादक पदार्थ मिलने के मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है।