Connect with us

मनोरंजन

सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: मंगलवार की कमाई के साथ 100 करोड़ क्लब में अक्षय कुमार- रोहित शेट्टी की एंट्री

Published

on

चार दिनों की कमाई के साथ रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी 91.59 करोड़ तक पहुंच चुकी है। अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर ये फिल्म सही मायने में बॉक्स ऑफिस पर दिवाली धमाका साबित हुई है। मंगलवार को भी फिल्म की ऑक्यूपेंसी अच्छी जा रही है। एडवांस बुकिंग रिपोर्ट एक सॉलिड आंकड़ें की ओर इशारा कर रहे हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्यवंशी का मंगलवार कलेक्शन 10-11 करोड़ के आसपास रह सकता है। और इसी के साथ फिल्म महज पांच दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली है। लगभग डेढ़ साल से स्थिर पड़ी फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह किसी उत्सव से कम नहीं। 2020 जनवरी में आई अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी’ के बाद यह पहली हिंदी 100 करोड़ी फिल्म होगी। सूर्यवंशी ने शुक्रवार को 26.29 करोड़, शनिवार को 23.85 करोड़, रविवार को 26.94 करोड़ और सोमवार को 14.51 करोड़ का कलेक्शन किया है। मंगलवार की कमाई के साथ फिल्म का आंकड़ा 101-102 करोड़ तक पहुंच सकता है।

अक्षय कुमार की 15वीं फिल्म 100 करोड़ क्लब में यह अक्षय कुमार की 15वीं फिल्म हो चुकी है। खास बात है कि अब तक 100 करोड़ क्लब में 15 फिल्मों के साथ सलमान खान टॉप पर बने हुए थे। लेकिन अब अक्षय कुमार उन्हें टक्कर देने के लिए पहुंच चुके हैं। 100 करोड़ क्लब में अक्षय कुमार की फिल्में- राउडी राथौड़, हाउसफुल 2, हॉलीडे, एयरलिफ्ट, हाउसफुल 3, रूस्तम, जॉली एलएलबी 2, टॉयलेट एक प्रेम कथा, गोल्ड, 2.0, केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल 4, गुड न्यूज़, सूर्यवंशी

रोहित शेट्टी का रिकॉर्ड वहीं, 100 करोड़ क्लब में यह रोहित शेट्टी की भी 8वीं फिल्म होगी.. जो किसी भी निर्देशक के लिए एक रिकॉर्ड है।

रोहित शेट्टी की 100 करोड़ क्लब में शामिल फिल्में हैं- गोलमाल 3, बोल बच्चन, चेन्नई एक्सप्रेस, सिंघम रिटर्न्स, दिलवाले, गोलमाल अगेन, सिंबा

Advertisement

कैटरीना कैफ की 100 करोड़ी फिल्म वहीं, सूर्यवंशी 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली कैटरीना कैफ की भी आठवीं फिल्म है। इस लिस्ट में शामिल कैटरीना की फिल्में हैं- टाइगर जिंदा है, भारत, एक था टाइगर, धूम 3, जब तक है जान, बैंग बैंग और ठग्स ऑफ हिंदुस्तान।

जहां तक फिल्म के बजट और कलेक्शन का सवाल है.. तो 140 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म ऐवरेज, 160 करोड़ के साथ सेमी-हिट, 175 करोड़ के साथ हिट, 200 करोड़ के साथ सुपरहिट और 225 करोड़ पार जाने पर ब्लॉकबस्टर मानी जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page