खेल
RR vs PBKS : राजस्थान को हराकर पंजाब ने प्लेऑफ की ओर बढ़ाये कदम

जयपुर। सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल (IPL) 2025 के 59वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 10 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ पंजाब ने प्लेऑफ की दौड़ में खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।
मैच की शुरुआत टॉस से हुई, जिसमें पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया। शुरुआती झटकों के बावजूद पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। टीम की ओर से नेहल वढेरा (70 रन, 37 गेंद) और शशांक सिंह (नाबाद 52 रन) ने तूफानी अर्धशतक जमाए। अंत में अजमतुल्लाह उमरजई की तेजतर्रार बल्लेबाजी ने टीम को 200 के पार पहुंचाया।

राजस्थान की ओर से तुषार देशपांडे ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए, जबकि मफाका, पराग और मधवाल को एक-एक सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत तूफानी रही। ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने 15 गेंदों में 40 रन बनाए, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 25 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने पहले छह ओवरों में स्कोर को 75 के पार पहुंचा दिया।
हालांकि, इसके बाद पंजाब की गेंदबाजी ने वापसी की। हरप्रीत बराड़ ने वैभव, यशस्वी और पराग को आउट कर राजस्थान की रीढ़ तोड़ दी। कप्तान संजू सैमसन (20 रन) और शिमरॉन हेटमायर (7 रन) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
ध्रुव जुरेल ने एक छोर से संघर्ष जारी रखा और 29 गेंदों में अर्धशतक लगाया, लेकिन आखिरी ओवर में मार्को यानसेन ने उन्हें आउट कर राजस्थान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
पंजाब की ओर से बराड़ ने 3 विकेट, उमरजई ने 2 और यानसेन ने अंतिम ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर जीत सुनिश्चित की। अर्शदीप सिंह 4 ओवर में 60 रन देकर सबसे महंगे साबित हुए। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स अंकतालिका में और ऊपर पहुंच गया है।