खेल
RCB vs PBKS : पहली बार IPL चैंपियन बनी आरसीबी, पंजाब किंग्स को फाइनल में हराया

अहमदाबाद। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार 18 साल का इंतजार खत्म करते हुए आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीत ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस ऐतिहासिक फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। फैंस की आंखों में आंसू थे, लेकिन इस बार खुशी के।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए। विराट कोहली ने 35 गेंदों में 43 रनों की अहम पारी खेली, जबकि रजत पाटीदार और लियाम लिविंगस्टोन ने तेजी से रन बटोरे। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर मुकाबले को पलटने की कोशिश की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

जवाब में पंजाब किंग्स की शुरुआत ठीक-ठाक रही, लेकिन मिडिल ऑर्डर की विफलता ने टीम की कमर तोड़ दी। श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस और ओमरजई जैसे बल्लेबाज फ्लॉप रहे। हालांकि जोश इंग्लिस ने 23 गेंदों में 39 और शशांक सिंह ने नाबाद 61 रन बनाकर उम्मीद जगाई, लेकिन आखिरी ओवर में जीत के लिए जरूरी 12 रन यश दयाल के सटीक यॉर्कर्स के सामने भारी पड़े।
गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या हीरो बनकर उभरे। उन्होंने अपने चार ओवर में केवल 17 रन देकर दो बेहद अहम विकेट झटके और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। आरसीबी की जीत में कप्तान रजत पाटीदार की सूझबूझ भरी कप्तानी, कोहली का अनुभव और गेंदबाजों की एकजुटता साफ नजर आई।

विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, “18 साल का इंतजार और आज वो सपना पूरा हुआ। ये सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं है, ये हर उस फैन का इनाम है जिसने हमारी टीम पर भरोसा रखा।”
अब RCB भी IPL की विजेताओं की उस सूची में शामिल हो गई है जिसमें पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमें शामिल थीं। 2025 का ये फाइनल न सिर्फ एक क्रिकेट मैच था, बल्कि एक युग का समापन और नए अध्याय की शुरुआत भी था।