Connect with us

खेल

PBKS vs GT : पंजाब किंग्स की रोमांचक जीत, गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराया

Published

on

अहमदाबाद। आईपीएल-18 के पांचवें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराकर सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 243 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। श्रेयस अय्यर ने 97 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि शशांक सिंह ने 44 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दिया। दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए नाबाद 81 रनों की साझेदारी की। ओपनर प्रियांश आर्या ने भी 47 रनों का योगदान दिया।

Advertisement

गुजरात टाइटंस की ओर से साई किशोर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट झटके। 244 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 232 रन ही बना सकी। गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने 74 रन और जोस बटलर ने 54 रन की पारी खेली। आखिरी ओवर में दो विकेट गिरने के बाद पंजाब ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली।

पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 39 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उनकी सटीक गेंदबाजी ने गुजरात की रनगति पर लगाम लगाई और पंजाब को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने अंक तालिका में अपने खाते में महत्वपूर्ण 2 अंक जोड़ लिए हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa