खेल
Paralympics: नितेश के बाद सुहास एलवाई भी फाइनल में पहुंचे

दोनों खिलाड़ी सोमवार को गोल्ड मेडल के लिए पेश करेंगे चुनौती
पेरिस। टोक्यो में पिछले पैरालंपिक में रजत पदक जीतने वाले सुभाष एलवाई का लगातार दो पदक जीतने वाला पहला भारतीय शटलर बनना लगभग तय हो गया है। भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एलवाई और नितेश कुमार ने अपने-अपने वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। इस तरह बैडमिंटन में भारत के दो पदक पक्के हो गए हैं। पहले नितेश ने जापान के फुजिहारा डी को हराकर पुरुष एकल एसएल3 वर्ग के फाइनल में जगह बनाई। नितेश ने फुजिहारा को 21-16, 21-12 से हराया।
इसके बाद सुहास ने एसएल4 वर्ग में हमवतन सुकांत कदम को 21-17, 21-12 से हराया और स्वर्ण पदक के मैच में प्रवेश कर लिया। सुकांत भले ही गोल्ड मेडल के लिए चुनौती नहीं पेश कर सकेंगे, लेकिन उनके पास कांस्य हासिल करने का मौका रहेगा।जबकि, नितेश और सुहास अब सोमवार को स्वर्ण पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे।