Connect with us

राष्ट्रीय

Operation Sindoor : वायुसेना के बयान से पाक में खलबली

Published

on

प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों से की आपात बैठक, कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम घोषित संघर्षविराम के बाद भी सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों, एनएसए अजित डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बीच भारतीय वायुसेना ने स्पष्ट किया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ है और मिशन जारी है।

वायुसेना ने बयान में कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के तहत सौंपे गए कार्यों को सटीकता और व्यावसायिकता से अंजाम दिया गया है। यह ऑपरेशन राष्ट्रीय हितों के अनुरूप विवेकपूर्ण ढंग से संचालित किया गया है और अभी भी जारी है।”

Advertisement

संघर्षविराम के कुछ घंटों बाद ही गोलाबारी

शनिवार शाम 5 बजे संघर्षविराम का ऐलान हुआ था, लेकिन इसके महज तीन घंटे बाद ही पाकिस्तान ने एलओसी के निकट गोलाबारी शुरू कर दी। देखते ही देखते यह हमला श्रीनगर और उधमपुर तक फैल गया। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सुखोई फाइटर जेट से पाकिस्तान के भीतर एक टारगेट पर ब्रह्मोस मिसाइल दागी।

विपक्ष ने उठाये सवाल

कांग्रेस पार्टी ने सरकार से सवाल किए हैं कि क्या तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप का रास्ता खोला गया है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की।

पंजाब और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हाई अलर्ट

Advertisement

पंजाब के पठानकोट और अमृतसर में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए जिन्हें भारतीय सेना ने मार गिराया। कई इलाकों में ब्लैकआउट किया गया था जिसे अब धीरे-धीरे हटाया जा रहा है। वहीं, जम्मू के उधमपुर में एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक में एक सैनिक के शहीद होने की खबर भी सामने आई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa