Connect with us

वाराणसी

MGKVP के सांख्यिकी विभाग में भिन्नता के विश्लेषण पर विस्तृत कार्यशाला आयोजन

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सांख्यिकी विभाग में भिन्नता के विश्लेषण पर विस्तृत कार्यशाला डॉ मुकेश कुमार ने की।
जिसकी शुरुआत डॉ आशुतोष ने डॉ मुकेश का स्वागत अंगवस्त्रम व पुष्प पुंज देकर की। डॉक्टर अनिल कुमार ने डॉ मुकेश कुमार की विशेषताओं को बताते हुए उनका संक्षेप परिचय सभी से कराया।
डॉ मुकेश कुमार ने छात्रों को डाटा के विश्लेषण की महत्ता को बताया साथ ही साथ डॉ मुकेश ने कुछ आम जीवन संबंधित उदाहरण देकर समझाया कि जिस प्रकार अलग-अलग समय पर अलग-अलग भोजन पकाए व खाए जाते हैं ठीक उसी प्रकार सांख्यिकी के अलग-अलग भाग को दूसरे अलग विषयों में उपयोग में लाया जाता है।
डॉ मुकेश ने बताया किस प्रकार अध्ययन के उद्देश्य के आधार पर डाटा कलेक्ट किया जाता है डॉ मुकेश ने बताया यदि डाटा कलेक्ट किया जाए तो वह किस प्रकार का हो साथ ही किस प्रकार वेरिएबल हमारे लिए उपयोगी हैं डॉ मुकेश ने कंटीन्यूअस वेरिएबल को समय व स्थिति के आधार पर परिभाषित किया उदाहरणार्थ : रक्तदाब, तापमान, लंबाई, द्रव्यमान, उम्र इत्यादि।
डॉ मुकेश ने बताया डेटा विश्लेषण के प्रकार, डिस्क्रिप्टिव स्टैटिसटिक्स और इन्फ्रेंशियल स्टैटिसटिक्स, भिन्नता के विश्लेषण की आवश्यकता।
डॉ मुकेश ने Z, Chi Square, t व F डिस्ट्रीब्यूशन को वास्तविक डाटा लेकर समझाया साथ ही इनकी मुख्य अवधारणा को भी समझाया।
डॉ मुकेश कुमार ने छात्र छात्राओं को उनकी प्रैक्टिस हेतु प्रश्न देकर उसकी जांच की।
अंत में प्रोफेसर अनिल कुमार ने कार्यक्रम का समापन डॉ प्रदीप कुमार को सांख्यिकी विभाग का स्मृति चिन्ह देकर किया।
इस कार्यक्रम का संचालन नेहा मौर्य व अनीशा सिंह ने किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa