Connect with us

खेल

LSG vs SRH : लखनऊ की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म, हैदराबाद ने छह विकेट से हराया

Published

on

लखनऊ। आईपीएल (IPL) 2025 का 61वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए कड़ा झटका साबित हुआ। सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को छह विकेट से शिकस्त देकर उसे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस हार के साथ ही ऋषभ पंत की कप्तानी वाली एलएसजी की प्लेऑफ में पहुंचने की आखिरी उम्मीद भी टूट गई।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की शुरुआत शानदार रही। मिचेल मार्श ने 65 और एडेन मार्करम ने 61 रनों की शानदार पारियां खेलते हुए टीम को 205 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि, यह स्कोर भी हैदराबाद की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने टिक नहीं पाया।

Advertisement

हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने केवल 30 गेंदों पर 59 रन की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने टीम को तेज शुरुआत दिलाई, जिससे लक्ष्य आसान हो गया। अंत में हेनरिक क्लासेन ने नाबाद 34 और कामिंदु मेंडिस ने नाबाद 22 रन बनाकर 18.2 ओवर में 206 रन पूरे करते हुए हैदराबाद को जीत दिलाई।

मैच के दौरान एक दिलचस्प पल तब देखने को मिला जब दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा का विकेट लेने के बाद ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ किया। इस पर दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस भी हुई, जिसे अंपायरों और कप्तान पंत ने शांत कराया।

लखनऊ की यह सीजन की 12वीं भिड़ंत थी और इस हार के बाद टीम के अब सिर्फ 10 अंक रह गए हैं। नेट रन रेट भी टीम के खिलाफ है, जिससे आगे बढ़ने की कोई संभावना नहीं बची।

Advertisement

कप्तान ऋषभ पंत का खराब फॉर्म टीम की सबसे बड़ी चिंता बनकर उभरा है। उन्होंने पूरे सीजन में 12.80 की औसत से केवल 128 रन बनाए। वहीं, निकोलस पूरन जो सीजन की शुरुआत में लय में थे, अंत में वह भी रंग नहीं जमा सके।

अब लखनऊ के लिए आईपीएल 2025 सिर्फ औपचारिकता भर रह गया है, जबकि हैदराबाद की यह जीत उसे मनोबल दे सकती है, भले ही वह पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हो।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa