Connect with us

मनोरंजन

KL Rahul के जन्मदिन पर अथिया शेट्टी ने दिखाई बेटी की पहली झलक, बताया नाम और उसका मतलब

Published

on

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने एक प्यारी सी खुशखबरी फैंस के साथ साझा की। सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट में अथिया ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर दिखाते हुए उसके नाम का भी खुलासा किया। उन्होंने लिखा कि उनकी बेटी का नाम इवाराह (Evaarah) है, जिसका मतलब है “भगवान का दिया हुआ तोहफा” या “गॉड ऑफ गिफ्ट”।

तस्वीर में केएल राहुल अपनी नन्ही परी को सीने से लगाए दिखाई दे रहे हैं, वहीं अथिया उन्हें प्यार से निहारती नजर आ रही हैं। यह पोस्ट एक भावनात्मक लम्हे को कैद करती है, जो इस कपल की जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल बन गया है। वहीं दूसरी तरफ अथिया के पिता और फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी हाल ही में लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी पोती के आने की खुशी जताई थी।

उन्होंने लिखा कि जिंदगी भर इंसान उन चीजों का पीछा करता है जो उसे लगता है कि खुशी देंगी—जैसे सही रोल, बड़ी डील, बड़ा ऑफिस या शोहरत।

लेकिन असली खुशी तो छोटी-छोटी चीजों में छुपी होती है। दादा बनने का अहसास कुछ ऐसा ही है, जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। सुनील शेट्टी की यह भावुक बात और अथिया की प्यारी सी पोस्ट मिलकर इस मौके को और भी खास बना देते हैं

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa