खेल
IND vs ENG : ब्रिस्टल में इंग्लैंड को हराकर भारत ने रचा इतिहास

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी20 मैच 24 रन से जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। ब्रिस्टल में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिगेज ने 41 गेंदों पर 63 रन और अमनजोत कौर ने 40 गेंदों पर 63 रन की बेहतरीन पारी खेली।
विकेटकीपर ऋचा घोष ने भी 32 रनों का अहम योगदान दिया। इंग्लैंड की टीम 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 157 रन बना सकी। टैमी ब्यूमोंट ने 35 गेंदों पर 54 रन बनाए लेकिन उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। इस तरह भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को ब्रिस्टल में हराकर इतिहास रच दिया। ब्रिस्टल के मैदान पर टी20I में इंग्लैंड को हराने वाली भारत पहली टीम बनी।
Continue Reading