Connect with us

खेल

IND vs ENG : गिल के शतक से चमका भारत, इंग्लैंड पर दबाव

Published

on

एजबेस्टन। बर्मिंघम टेस्ट में पहले दिन भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए। स्टंप्स तक कप्तान शुभमन गिल 114 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे। दोनों के बीच 99 रनों की अहम साझेदारी हो गई है।

यशस्वी जायसवाल ने भी 87 रनों का बड़ा योगदान दिया। करुण नायर ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 31 रन बनाए। केएल राहुल सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में शुभमन गिल ने बतौर कप्तान लगातार दोनों टेस्ट में शतक जड़कर विराट कोहली, विजय हजारे और सुनील गावस्कर की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया।

Advertisement

नितीश कुमार रेड्डी 1 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में मौका मिला था। ऋषभ पंत ने 25 रन बनाए। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत ने प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह को शामिल नहीं किया।

एजबेस्टन में भारत का रिकॉर्ड कमजोर रहा है। अब तक यहां खेले 8 टेस्ट में भारत को 7 में हार और 1 मैच ड्रॉ रहा है। दूसरे दिन टीम इंडिया चाहेगी कि स्कोर को 450 के पार पहुंचाकर इंग्लैंड पर दबाव बनाए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa