Connect with us

धर्म-कर्म

स्व: चंम्पालाल की स्मृति में सामाजिक संस्था सुबह-ए- बनारस क्लब ने जरुरतमंदो में वितरित किया कंबल

Published

on

वाराणसी, 30 नवम्बर, ठंड के मौसम के शुरुआती दौर को देखते हुए सामाजिक संस्था सुबह-ए- बनारस क्लब एंव लक्ष्मी हॉस्पिटल के बैनर तले संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ अशोक कुमार राय, महासचिव राजन सोनी, उपाध्यक्ष मोहम्मद ज़ुबैर, उपाध्यक्ष अनिल केसरी, एंव उमेश जायसवाल, द्वारा  पिपलानी कटरा पेट्रोल पंप के सामने स्थित हनुमान जी के मंदिर के पास बैठे असहाय, लाचार, गरीबों एवं आने जाने वाले जरूरतमंद राहगीरों के बीच स्वर्गीय चंम्पालाल जायसवाल की स्मृति में कंबल का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, डॉ०अशोक कुमार राय एवं महासचिव राजन सोनी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी सुबह-ए-बनारस क्लब द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटने का कार्य क्रमवार रूप से शुरू किया गया है। जो कि आगे भी निरंतर जारी रहेगा। संस्था द्वारा रातों में सड़कों में निकल कर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन,और पटरी पर सोने वाले निरीह प्राणियों के बीच कंबल बांटने का कार्य निरंतर जारी रहेगा। साथ ही साथ अपील किया गया कि यह कार्य बहुत ही पुनीत कार्य है। इसमें सभी सामाजिक संगठन बढ़ चढ़कर भाग ले।और असहाय लोगोके सहायतार्थ अपने यथाशक्ति जितना भी कंबल दान करना हो वह करें। उनके द्वारा किया गया कंबलदान किसी गरीब के लिए जीवन कारक बन सकता है। तथा नगर निगम प्रशासन से वक्त रहते रैन बसेरे भी व्यवस्थित करने के साथ लगातार बढ़ रहे ठंड के बीच गरीबों को इससे बचाने की मुकम्मल इंतजाम करने की मांग भी की गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से:-अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, डा० अशोक कुमार राय, महासचिव राजन सोनी, उपाध्यक्ष अनिल केसरी, उपाध्यक्ष मो० जुबैर खान, उमेश जायसवाल, शामिल थे

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page