वाराणसी
G 20 को लेकर अधिकारियों ने किया निरीक्षण, दिया दिशा निर्देश
वाराणसी। सोमवार की रात्रि में सर्किट हाउस से आयुक्त, वाराणसी मण्डल, उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण, नगर आयुक्त, वाराणसी द्वारा संयुक्त रूप से जी-20 आयोजन के तैयारियों के दृष्टिगत रूट/मार्ग में कमियों को दूर किए जाने के संदर्भ में निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान निम्न अधिकारीगण मौके पर उपस्थित थेः-
- उप जिलाधिकारी, तहसील- सदर, वाराणसी ।
- अपर जिलाधिकारी (नगर), वाराणसी ।
- सचिव, वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी ।
- दुष्यंत मौर्य, अपर नगर आयुक्त, वाराणसी नगर निगम ।
- राजीव राय, अपर नगर आयुक्त, वाराणसी नगर निगम ।
- मुख्य अभियंता, वाराणसी नगर निगम ।
- महाप्रबंधक, जलकल, वाराणसी नगर निगम ।
- अधीक्षण अभियंता, पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम, वाराणसी ।
- अधिशासी अभियंता (वि0/याँ0), वाराणसी नगर निगम ।
- अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, वाराणसी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण ।
उक्त निरीक्षण के दौरान निम्न निर्देश दिए गए :-
- सर्किट हाउस स्थित दैत्रा बीर बाबा मंदिर के पास रोड को कुछ जगहों पर तोड़ा/काटा गया है को ठीक कराए जाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए गए ।
- पुलिस लाइन चौराहा पांडेपुर की तरफ बने डिवाइडर के पास ट्रैफिक रेडियम लाइट टेढ़े हो गए हैं, जिसे ठीक कराए जाने के निर्देश दिए गए।
- पुलिस लाइन चौराहा पांडेपुर की तरफ बने डिवाइडर पर यूनिपोल्स पर पेंट कराए जाने के निर्देश के साथ शहर के सभी यूनिपोल्स पर भी पेंट कराए जाने व यूनिपोल्स पर लगे विज्ञापन/बैनर/पोस्टर/पम्फलेट को साफ कराए जाने के निर्देश दिए गए।
- पुलिस लाईन रोड पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास लगे हाईमास्ट लाइट नहीं जल रहे थे उसे तत्काल क्रियाशील कराए जाने के निर्देश दिए गए।
- पुलिस लाईन के पास बीएसए कार्यालय से पुलिस लाईन गेट तक इंटरलॉकिंग के ईंट मलबे के रूप में जगह-जगह पड़े हुए हैं को हटाए जाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए गए।
- पुलिस लाइन गेट के पास इंटरलॉकिंग वाले स्थान पर गड्ढा बना हुआ है को ठीक कराए जाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए गए।
- पुलिस लाइन के पास पेड़ों पर कराए गए लाइटिंग कार्य के स्थान पर दिवारों पर लाइटिंग कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए अधिशासी अभियंता(वि0/याँ0) को दिये गये ।
- पुलिस लाइन बाउंड्री वॉल से सटे बने हुए नाले पर जगह जगह ढक्कन नहीं लगे हुए हैं को ढकवाए जाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए गए।
- पांडेपुर स्थित काली माता मंदिर के पास लगे दिशा सूचक पर ट्रैफिक विभाग द्वारा नो एंट्री/पार्किंग साईन चिपका हुआ है को हटवाए जाने के निर्देश प्रभारी अधिकारी विज्ञापन को दिए गए।
- पांडेपुर स्थित काली माता मंदिर पर लगे पुराने झंडे/पॉलिथिन/फटे पुराने कपड़े एवं बांस के डण्डे को हटाए जाने के निर्देश जोनल अधिकारी वरुणापार को दिए गए ।
- पांडेय पुर काली माता मंदिर के दीवार पर लगे बनारस स्वर्ण कला केन्द्र द्वारा पम्फलेट चिपकाये जाने पर संबंधित संस्था पर जुर्माना लगाये जाने के निर्देश प्रभारी अधिकारी विज्ञापन को दिए गए।
- काली माता मंदिर के सामने नाले पर तथा सड़क के किनारे दोनों ओर रखें ढक्कन को संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए ठीक कराये जाने निर्देश दिए गए ।
- काली माता मंदिर पांडेपुर मार्ग पर लोगों के घरों पर जन सहभागिता के अंतर्गत लाइट झालर लगवाए जाने के निर्देश दिए गए।
- पहड़िया से पूर्व Prisoners cafe & Restro के पास नाले पर लगे पुराना पत्थर बेतरतीब तरीके से रखे गए हैं को सड़क के दोनों तरफ नाला/नाली सफाई के उपरांत ठीक कराए जाने के निर्देश मुख्य अभियंता नगर निगम को दिए गए।
- पहड़िया से पहले हटाये गये अतिक्रमण के उपरांत पड़े मलबे को हटाए जाने के निर्देश दिए गए उपरोक्त स्थल के मलबे को हटाए जाने के कार्य में सही प्रकार से कार्य न किए जाने पर आई0एल0एफ0एस0 को नोटिस दिए जाने के निर्देश मुख्य अभियंता नगर निगम को दिए गए ।
- पहड़िया मंडी के पास लगे जी-20 बैनर जगह-जगह एयर लेने हेतु फटे हुए हैं को ठीक से लगाए जाने के निर्देश राजीव राय अपर नगर आयुक्त को दिए गए।
- पहड़िया मंडी स्थित निर्माणाधीन मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के पास कुछ लोगों द्वारा पक्का दुकान अवैध तरीके से बनाया गया है को चेक करा कर हटाए जाने हेतु विकास प्राधिकरण द्वारा कार्यवाही किया जाना है।
- पहाड़िया नवीन मंडी स्थल गेट के बाहर नाला जाम एवं खुला हुआ है को साफ करा कर ढक्कन लगवाए जाने के निर्देश दिए गए।
- पहड़िया मंडी गेट के बाहर बनी दुकानों के बाहर खाली जमीन पर रेलिंग/टीन से घेरते हुए पार्किंग बनवाए जाने के निर्देश दिए गए।
- पहड़िया मंडी के बाहर बचे हुए अतिक्रमण को तोड़े जाने के निर्देश जोनल अधिकारी वरुणापार को दिए गए।
- पहड़िया हीरो बाइक शोरूम के सामने लटके तार केबिल को हटाए जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता (वि0/याँ0) को दिए गए।
- पहाड़िया हीरो बाइक शोरूम के सामने मेसर्स श्याम ट्रेडिंग कंपनी भवन पर लगे पन्नी तिरपाल हटाए जाने के निर्देश के साथ भवन स्वामी को साफ सफाई कराए जाने हेतु नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए गए।
- पहड़िया ट्रेन्ड्स कांप्लेक्स के बाहर हॉर्टिकल्चर का कार्य कांप्लेक्स के स्वामी द्वारा स्वयं जनसहभागिता से कराए जाने के निर्देश दिए गए।
- हीरो बाइक शोरूम के पास डिवाइडर पर लगे यूनीपोल पर बैनर फटा हुआ है को हटवाते हुए जी-20 का डिस्प्ले लगाए जाने के निर्देश राजीव राय अपर नगर आयुक्त को दिए गए।
- पहाड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट के पास नाला सफाई कराए जाने के निर्देश दिए गए ।
- पहाड़िया अशोका इंस्टीट्यूट तिराहे पर लगे इंस्टीट्यूट के पोल पर लगा हुआ बैनर व लकड़ी भी लटका हुआ पाया गया, जिसे हटाए जाने एवं उक्त स्थल के तिकोने पर हॉर्टिकल्चर के कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए।
- पहाड़ियां स्थित अशोका इंस्टीट्यूट तिराहे पर जमीन पर लगे अशोका इंस्टीट्यूट के बोर्ड को हटाए जाने या स्वयं इंस्टीट्यूट द्वारा पेंट कराए जाने के निर्देश दिए गए।
- श्री दिनेश मौर्या, वेण्डर हॉर्टीकल्चर, जी-20 को यह निर्देश दिए गए कि पूरे शहर में आवश्यकता के दृष्टिगत मधु मालती पेड़ लगाए जाये ।
- पहड़िया स्थित अशोका इंस्टिट्यूट के पास दीवार से सटे मिट्टी का स्लोप है को मिट्टी हटाए जाने के निर्देश मुख्य अभियंता नगर निगम को दिए गए।
- मवैया सारनाथ इनकम टैक्स आवास पुराना आरटीओ के पास लो लाइन एरिया नाला पूरी तरीके से जाम होने एवं नाले की सफाई कराए जाने तथा नाले का निर्माण हेतु प्रोजेक्ट बनाए जाने का निर्देश के साथ नाला का जल निकासी जोड़े जाने के निर्देश मुख्य अभियंता को दिए गए।
- पुराना आरटीओ तिराहे मोड पर गमले आदि रखकर सुन्दरीकरण का कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए।
- पुराना आरटीओ से हवेलिया मार्ग पर पेड़ों पर, पोल्स पर, दीवारों पर आदि जगहों पर बैनर पंपलेट चिपकाए गए हैं को साफ कराए जाने के निर्देश प्रभारी अधिकारी विज्ञापन को दिए गए।
- पुराना आरटीओ हवेलिया मार्ग के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग कार्य कराए जाने के निर्देश मुख्य अभियंता को दिए गए ।
- पुराना आरटीओ से हवेलिया मार्ग पर तिब्बती यूनिवर्सिटी से पूर्व तिराहे के पास दुर्गा मंदिर के पास माला-फूल बेचने वाले द्वारा झोपड़ी बनाया गया है एवं झोपड़ी के पास पटिया,ईंटा आदि रखे गए हैं, जिसे हटवाते हुए इण्टरलॉकिंग का कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए।
- हवेलिया मार्ग पर जगह-जगह पढ़े निर्माण मटेरियल जैसे इंटा बालू आदि को हटाए जाने के निर्देश दिए गए।
- तिब्बती यूनिवर्सिटी गेट के पास ठेला, गोमती रखकर अतिक्रमण किए गए हैं जिसे अतिक्रमण अभियान चलाकर हटाए जाने के निर्देश दिए गए।
- तिब्बती यूनिवर्सिटी गेट के पास जमीन में बिजली का तार जमीन से बाहर निकला हुआ पाया गया जिसे हटवाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
- सारनाथ मार्ग होटल एस0जी0टी0 प्लाजा के सामने रेलिंग वाले स्थान से मलबा हटवा कर समतल कराए जाने एवं पाथवे बनाए जाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए गए।
- सारनाथ स्थित सुहेलदेव मूर्ति के पास तिराहे पर पड़े मिट्टी के मलबे को हटाए जाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी/वाराणसी विकास प्राधिकरण को दिए गए।
- सारनाथ सुहेलदेव मूर्ति के तिराहे पर स्थित पार्क के बाउंड्री वॉल पर बने पेंटिंग जो खराब हो गया है को फिर से कराने के निर्देश वाराणसी विकास प्राधिकरण को दिया गया।
- जी-20 रूट में सभी डिवाइडर के बीच में लगे पौधों की स्प्रिंकलर मशीन द्वारा धुलाई कराए जाने के निर्देश श्री दिनेश मौर्य वेंडर, जी-20 को निर्देशित किया गया ।
- सारनाथ म्यूजियम के पास वेंडिंग जोन एरिया में लगे ठेला, गुमटियों को हटाए जाने के निर्देश जोनल अधिकारी वरुणापार को दिए गए ।
- सारनाथ म्यूजियम मार्ग पर वाइट पेंटिंग लाईनिंग को कराए जाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए गए।
- सारनाथ म्यूजियम मार्ग पर लटके तार/केबिल को हटाए जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता मार्ग प्रकाश को दिए गए ।
- जी-20 आयोजन के दृष्टिगत सर्किट हाउस से सारनाथ मार्ग पर छुट्टा पशुओं को पकड़े जाने हेतु विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए।
- जी-20 रूट सर्किट हाऊस से सारनाथ एवम् अन्य शहरों में भी दीवारों पर, पोल्स पर, पेड़ों पर, ओवर ब्रिज पर विज्ञापन बैनर पोस्टर पंपलेट विभिन्न संस्थाओं द्वारा अवैध तरीके से पूरे शहर में लगाया गया है, उक्त के संबंध में संबंधित संस्थाओं पर जुर्माने नोटिस की कार्यवाही करते हुए साफ कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
Continue Reading
