वाराणसी
DCP गोमती ज़ोन की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों को लेकर की गयी समीक्षा बैठक

वाराणसी। पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन प्रबल प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय बाबतपुर में आगामी त्यौहार(शारदीय नवरात्र, दुर्गा पुजा, दशहरा) को संकुशल सम्पन्न कराने व मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-04 के दृष्टिगत समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व प्र0नि0/थानाध्यक्ष के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, दिए गये आवश्यक निर्देश ।
• मिशन शक्ति फेज-04 अभियान के अन्तर्गत (शक्ति दीदी) टीम को अपने-2 थाना क्षेत्र के दूर्गा पूजा पंण्डाल/ स्कूल/ कालेज व सर्वाजनिक स्थानों पर भ्रमणशील रहकर बालिकाओं एवं महिलाओं से संवाद कर #महिला_सशक्तिकरण, नारी सुरक्षा व सम्मान एवं स्वावलम्बन के प्रति जागरुक कर हेल्पलाइन नं- 1090,181,1098,1930,UP-112 के बारे में व सरकार द्वारा जारी कल्याणकारी योजनाओं को के बारे में जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया ।
• महिला सम्बन्धी अपराधों को वरीयता के आधार पर निस्तारण करने तथा संलिप्त अपराधियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
• गोवध/बलवा जैसे अपराधो में सलिप्त अभियुक्तो के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
• लव जेहाद व धर्म परिवर्तन जैसे संगीन मामलों पर सतर्क दृष्टि रखी जाय तथा थाना क्षेत्र के लोगों को भी जागरूक किया जाय।
• आगामी दुर्गापूजा त्यौहार के दौरान रखी जाने वाली मूर्तियों तथा पण्डालों का भौतिक सत्यापन कर लिया जाय तथा आयोजकों को अग्निशमन उपकरणों की व्यवस्था रखने हेतु निर्देशित करें तथा नवरात्रि त्यौहार के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं मूर्ति विसर्जन मार्ग में पड़ने वाले व्यवधानों को शीघ्रातिशीघ्र निस्तारित कर लिया जाय व सभी पण्डालों में परम्परागत कार्यक्रम आयोजित किये जाने,दुर्गापूजा पण्डाल की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
• बाजार, भीड़-भाड़ वाली जगहों, सर्राफा की दुकानों, बैंकों व पेट्रोल पम्पों पर आदि सर्वाजनिक स्थानों पर नियमित रूप से प्रतिदिन पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों/ वस्तुओं की गहनता से चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया ।
• शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशो का शतप्रतिशत अनुपालन करने/कराने हेतु आदेशित किया गया।
इस दौरान गोमती ज़ोन के सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा व राजातालाब तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।