हेल्थ
DCGI ने दवाई कंपनियों को जारी की चेतावनी, 4 साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं दें यह सिरप |
नयी दिल्ली | भारत के दवा नियामक DCGI ने चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सर्दी और खांसी के कफ सिरप के इस्तेमाल पर रोक लगाकर चेतावनी जारी करते हुए पैरेंट्स को सचेत किया है कि – क्लोरफेनिरामाइन मैलेट और फिनाइलफ्राइन कफ सिरप 4 साल से कम उम्र के बच्चों को कदापि ना दें | दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. धीरेन गुप्ता ने बताया कि, “1 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए क्लोरफेनिरामाइन मैलेट और फिनाइलफ्राइन कफ सिरप की सलाह नहीं दी जाती है | 2 से 4 साल के बच्चों के लिए सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करने को कहा जाता है | भले ही ये दवा लिखी गई हो, लेकिन इसका इस्तेमाल बहुत कम डोज और कम समय के लिए किया जाना चाहिए | बेहोश होने, उल्टी होने जैसे इसके साइड इफेक्ट हो सकते हैं ” |
इन दोनों दवाओं के मिश्रण से तैयार किए गए सिरप या गोलियों का इस्तेमाल सामान्य सर्दी के लक्षणों के इलाज के लिए किया जाता है | लेकिन क्वालिटी टेस्ट के दृष्टि से यह सिरप सही नहीं है | इस प्रतिबंधित सिरप के इस्तेमाल से दुनियाभर में 141 से ज्यादा बच्चों की मौत होने के मद्देनजर से DCGI ने ऐसा फैसला लिया है | DCGI ने 18 दिसंबर को सभी राज्यों को एक लेटर लिखकर दो दवाओं क्लोरफेनिरामाइन मैलेट और फिनाइलफ्राइन के कॉकटेल का उपयोग करके बनाए गए सिरप की पैकेजिंग पर चेतावनी लिखने को कहा है |