Connect with us

वाराणसी

BHU मालवीय भवन से शास्त्री भवन नई दिल्ली तक आयोजित “मिशन लाइफ साइकिल यात्रा” के शास्त्री भवन आगमन पर स्वागत

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी: पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन , पर्यावरण अनुरूप जीवन शैली और बेहतर मानव जीवन को समर्पित अभियान “मिशन लाइफ” के तहत काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में “मिशन लाइफ साइकिल यात्रा ” का आयोजन वाराणसी से नई दिल्ली तक किया गया ।

आज मिशन लाइफ साइकिल यात्रा के शास्त्री भवन पहुंचने पर भारत सरकार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय की माननीया सचिव मीता आर लोचन, संयुक्त सचिव नितेश कुमार मिश्रा और राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय निदेशक पंकज कुमार सिंह तथा अन्य अधिकारियों द्वारा साइकिल यात्रियों का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर पर्यावरण के विविध पक्षों पर कार्यक्रम का भी आयोजित किया गया।

तेरह सदस्यीय इस साइकिल रैली का शुभारंभ काशी हिंदू विश्वविद्यालय के महामना मदन मोहन मालवीय भवन से 7 जून को किया गया था। यह साइकिल रैली जौनपुर, लंभुआ, मुसाफिरखाना, बुरहानपुर, लखनऊ, औरस, कन्नौज एटा, अलीगढ़, बुलंदशहर, नोएडा होते हुए आज 19 जून को शास्त्री भवन पहुंची।

Advertisement

यात्रा मार्ग में साइकिल यात्री विभिन्न ग्रामीण विद्यालय, महाविद्यालय, युवक मंडल, स्वयंसेवी सेवा संगठन, जिला प्रशासन से मुलाकात करते हुए जन जागरूकता हेतु युवा संवाद, नुक्कड़ नाटक, समूह चर्चा आदि में भाग लिया । इस यात्रा का मूल उद्देश्य लोगों में पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन और बेहतर मानव जीवन के लिए प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करना था। साइकिल यात्री विभिन्न जिला मुख्यालय से गुजरते हुए जन जागरण हेतु युवा चिंतन, कवि गोष्ठी, युवा गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग लिया ।
इस यात्रा का समन्वय डॉ बाला लखेन्द्र,कार्यक्रम समन्वयक , राष्ट्रीय सेवा योजना ,काशी हिदू विश्वविद्यालय ,वाराणसी कर रहे थे।

साइकिल यात्रा में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों में सर्व श्री नवनीत सिंह, अभिषेक कनौजिया, राममिलन अनुरागी, प्रियांशु अमन, विशाल कुमार, रितेश कुमार, अभय उपाध्याय, छोटेलाल , रंजीत कुमार राय, बाला लखेंद्र आदि के नाम प्रमुख है । यात्रीयों ने आज राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa