वाराणसी
एक जनवरी को नहीं होंगे बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन
VIP और दिव्यांग ई-रिक्शा से पहुंचेंगे मंदिर
वाराणसी । न्यू ईयर पर श्रीकाशी विश्वनाथ में दर्शन-पूजन की नई व्यवस्थाएं लागू कर दी गई हैं। नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को स्पर्श दर्शन पर पूरी तरह से रोक रहेगी। केवल बाबा विश्वनाथ की झांकी का ही दर्शन होगा।
वहीं, श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए इस बार मैदागिन और गोदौलिया से कोई भी चार पहिया वाहन गेट नंबर 4 तक नहीं आ-जा पाएंगे। शनिवार को यह आदेश कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने मंदिर में बैठक के बाद दिया।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो भी VIP आएंगे, उनको ई-रिक्शा या गोल्फ कार्ट से गेट नंबर-4 तक लाया जाएगा। वहीं दिव्यांग जनों के लिए भी यह व्यवस्था लागू रहेगी। बाकी सभी लोग गेट नंबर-4 तक पैदल ही आएंगे।
Continue Reading