Connect with us

खेल

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया

Published

on

दोनों टीमों ने बनाया 700 से अधिक रन

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर 352 रन के लक्ष्य को 47.3 ओवर में हासिल कर लिया। जोश इंग्लिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 77 गेंदों में शतक जमाया, जो इस टूर्नामेंट में सबसे कम गेंदों पर पूरा किया गया शतक था।

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 351 रन बनाए, जो टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इसे भी पीछे छोड़ते हुए ऐतिहासिक रन चेज पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी ने 120 रन की नाबाद पारी खेली, मैथ्यू शॉर्ट ने 66 गेंदों में 63 रन, मार्नस लाबुशेन ने 45 गेंदों में 47 रन और जोश इंग्लिस ने 86 गेंदों में 120 रन बनाए।

Advertisement

इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने 143 गेंदों में 165 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 3 छक्के शामिल थे, वहीं जो रूट ने 68 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ वनडे टूर्नामेंट में सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इंग्लिस को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड शामिल थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्टीव स्मिथ (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन और एडम जंपा थे। मैच के दौरान इंग्लिस और कैरी के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिली, जिसमें उन्होंने 100 से अधिक रन जोड़े।

इंग्लैंड की टीम शुरुआत में मजबूत स्थिति में थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों को टिकने नहीं दिया। इंग्लिस ने अपनी शतकीय पारी में 13 चौके और 4 छक्के लगाए, जबकि कैरी ने 69 गेंदों में 63 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया।

Advertisement

इंग्लैंड की गेंदबाजी इस मैच में कुछ खास नहीं रही, हालांकि ब्रायडन कार्स, आदिल रशीद और मार्क वुड ने विकेट लेने की कोशिश की, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी बेहद आक्रामक रही। मैच का रोमांच आखिरी ओवरों तक बना रहा, लेकिन इंग्लिस ने तेजी से रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page