Connect with us

वाराणसी

सीडीओ ने राजकीय विद्यालयों के कार्यों की प्रगति पर की चर्चा

Published

on

वाराणसी (जयदेश)। मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और कार्यदायी संस्थाओं—यूपीसिडको, यूपीआरएनएसएस एवं आरईडी—के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में “प्रोजेक्ट अलंकार” के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा की गई।

मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानाचार्यों से कार्यों की स्थिति और उसमें आ रही चुनौतियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि सभी कठिनाइयों को शीघ्र दूर कर कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समन्वयक (समग्र शिक्षा), कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंता और विभिन्न राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa