Connect with us

अपराध

दो इनामी अपराधी गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत वाराणसी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो थाना क्षेत्रों से 25-25 हजार रुपये के इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

गैंगस्टर सिंटू गौंड गिरफ्तार


भेलूपुर पुलिस ने मंगलवार को 25 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर सिंटू गौंड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी, ग्राम मिर्जापुर दुलपुर (गाजीपुर) का निवासी है, जो रानीपुर महमूरगंज में रह रहा था। प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर विजय कुमार मिश्रा के अनुसार, सिंटू गौंड दो मामलों में वांछित था और गिरोहबंद अधिनियम के तहत उस पर कार्रवाई की गई थी। पिछले दो वर्षों से फरार चल रहे इस अपराधी को मंडुवाडीह स्टेशन के पास एक खंडहर से गिरफ्तार किया गया।

सराफा दुकानों में चोरी करने वाला इनामी चढ़ा हत्थे


चोलापुर पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी जितेंद्र बनवासी को गिरफ्तार किया। आरोपी, ग्राम जमालपुर (थाना सकलडीहा, चंदौली) का निवासी है और लंबे समय से फरार था। पुलिस के डर से वह इधर-उधर घूमकर जीवन यापन कर रहा था और स्थायी निवास न होने के कारण पुलिस से बचता रहा।

मुखबिर की सूचना पर कटहलगंज चौराहे से गिरफ्तार किए गए जितेंद्र के खिलाफ वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र के विभिन्न थानों में दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी टीम में चौकी प्रभारी अजगरा उपनिरीक्षक अभिषेक पांडेय, हेड कांस्टेबल दीपक पांडेय, कांस्टेबल आदित्य कुमार और अविनाश शर्मा शामिल रहे।

“ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत लगातार कार्रवाई जारी
पुलिस अब दोनों अपराधियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है। “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है, जिससे शहर में कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page