अपराध
वाराणसी में ब्लेड से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने एक युवक पर ब्लेड से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के तहत काशी जोन की पुलिस ने यह गिरफ्तारी की। अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन और सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन में, थाना लंका पुलिस ने होटल गंगा हेरिटेज के पास से आरोपी डी बाजी सत्यम उर्फ दीपू पुत्र डी सत्यम, निवासी ग्राम नंदीगावां, जिला कृष्णा नगर, आंध्र प्रदेश को पकड़ा। आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किया गया धारदार ब्लेड भी बरामद किया गया।
05 फरवरी 2025 को पीड़ित के भाई ने थाना लंका में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने उसके भाई पर जानलेवा हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। छानबीन के दौरान होटल गंगा हेरिटेज के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से खून से सना ब्लेड बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि किसी विवाद के चलते गुस्से में आकर उसने साजन यादव पर ब्लेड से हमला कर दिया और अपनी गलती की माफी मांग रहा है।
गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम में थाना लंका के प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, चौकी प्रभारी नगवा उ0नि0 शिवाकर मिश्रा, हे0का विपिन कुमार ओझा और आरक्षी विजय कुमार शुक्ला शामिल रहे। आरोपी के खिलाफ थाना लंका में भारतीय न्याया संहिता की धारा 109(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।