Connect with us

खेल

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे T20 में दो विकेट से हराया

Published

on

तिलक वर्मा बने जीत के हीरो

भारत ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को 2 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 55 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाए। उनकी पारी में 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनके अलावा रवि बिश्नोई ने नाबाद 9 रन बनाए और अंत में टीम को जीत दिलाई। भारतीय टीम ने मैच में लगातार विकेट गंवाए। अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जल्दी आउट हो गए, लेकिन तिलक ने एक छोर संभाले रखा।

इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने 30 गेंदों पर 45 रन बनाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उनके अलावा ब्रेयडन कार्स ने 31 और जैमी स्मिथ ने 22 रन जोड़े। भारतीय गेंदबाजों में वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा को भी 1-1 विकेट मिला। भारतीय टीम ने कुल 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa