Connect with us

खेल

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने इंग्लैंड को हराकर 3-0 से जीती वनडे सीरीज

Published

on

हॉबार्ट। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को बेलरिव ओवल में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 86 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। इस जीत में ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर का अहम योगदान रहा, जिन्होंने शानदार शतक लगाकर टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए। एश्ले गार्डनर ने 102 गेंदों में 102 रन बनाए। उनके अलावा ताहलिया मैक्ग्रा (55 रन, 45 गेंदें) और बेथ मूनी (50 रन, 64 गेंदें) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। इंग्लैंड के लिए नेट स्किवर-ब्रंट, चार्ली डीन और लॉरेन बेल ने दो-दो विकेट चटकाए।

309 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 42.2 ओवरों में 222 रनों पर सिमट गई। नेट स्किवर-ब्रंट ने 68 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली, जबकि टैम्सिन ब्यूमोंट ने 77 गेंदों में 54 रन बनाए। डैनी वायट ने भी 32 गेंदों में 35 रन जोड़े।

ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में अलाना किंग ने 8.2 ओवरों में 46 रन देकर 5 विकेट झटके। मेगन शुट्ट ने 9 ओवरों में 57 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

Advertisement

एश्ले गार्डनर को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने अपने प्रदर्शन से इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा और ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने महिला एशेज 2025 की यह वनडे सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa