चन्दौली
जिलाधिकारी के निर्देश को ठेंगा दिखा रहे बालू माफिया, पुलिस कार्रवाई में फिसड्डी
बालू माफियाओं का बेखौफ संचालन:
सकलडीहा (चंदौली) जयदेश। नई बाजार चौकी क्षेत्र में इन दिनों अवैध बालू लदे बोगा ट्रैक्टरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यह स्थिति जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के बावजूद बनी हुई है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
बालू माफियाओं का बेखौफ संचालन:
सैयदराजा से नई बाजार पुलिस चौकी होते हुए सकलडीहा रेलवे स्टेशन, पौरा, तुलसी आश्रम, कमालपुर, चहानियां और डेढ़ावल जैसे क्षेत्रों में बालू लदे बोगा ट्रैक्टर बेरोकटोक आ-जा रहे हैं। इसके बावजूद स्थानीय पुलिस और नई बाजार चौकी प्रभारी इन पर लगाम लगाने में पूरी तरह असफल साबित हो रहे हैं।
सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र में बालू माफिया अवैध रूप से बालू का भंडारण कर रहे हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण इन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद नई बाजार चौकी और सकलडीहा कोतवाली पुलिस बालू माफियाओं पर कार्रवाई करने में नाकाम है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध गतिविधि पर तुरंत रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।