मऊ
खुले नाले में गिरने से मासूम की मौत, नगर पंचायत पर लापरवाही का आरोप
मऊ के घोसी नगर के बड़ागाँव इलाके में ढाई वर्षीय बच्चे की खुले नाले में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना घर के बाहर खेलते वक्त हुई, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। बच्चे के पिता शिवकुमार मजदूरी के काम से बाहर थे और मां सरिता घर के कामों में व्यस्त थी।
इस दौरान सबसे छोटा बेटा अभय घर के बाहर खेल रहा था। काफी देर तक जब वह नजर नहीं आया तो उसकी मां ने उसे ढूंढना शुरू किया।कई ग्रामीणों की मदद से तलाश करने पर अभय का शव घर से कुछ दूरी पर खुले नाले में मिला। उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिवार ने नगर पंचायत पर लापरवाही का आरोप लगाया।
पिता शिवकुमार ने आरोप लगाया कि इलाके के खुले नाले को ढकने की कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई जो इस घटना का मुख्य कारण बना। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
