वाराणसी
चोरी की बाइक और ई-रिक्शा के साथ दो गिरफ्तार
वाराणसी। जनपद की चेतगंज पुलिस ने सोमवार को चोरी की बाइक और ई-रिक्शा के साथ एक अभियुक्त और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया। ट्रेनी उप निरीक्षक अभिषेक राव के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर कालिका रेस्टोरेंट के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के पास से एक मोटर साइकिल और एक ई-रिक्शा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विवेक कुमार (24 वर्ष), निवासी सी 20/27 एच-28 नई पोखरी, पिशाच मोचन थाना चेतगंज और एक बाल अपचारी (17 वर्ष) के रूप में हुई है।
पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा संख्या 205/2024 धारा 317(2) बीएनएस दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने अपराध को स्वीकार किया और भविष्य में ऐसा न करने का आश्वासन दिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा, ट्रेनी उप निरीक्षक अभिषेक राव, उप निरीक्षक लवलेश पटेल, रवि सिंह, हेड कांस्टेबल अखिलेश भारती और कांस्टेबल किशन कुमार शामिल रहें।
