वाराणसी
रोपवे निर्माण के लिए गरजा बुलडोजर, जमीन विवाद के बीच गहमागहमी
वाराणसी के गोदौलिया इलाके में सोमवार को रोपवे स्टेशन के निर्माण कार्य को लेकर तेज़ी आ गई। इस दौरान अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया, जिससे माहौल गर्मा गया। स्थानीय निवासी आशीष जायसवाल ने जमीन को अपना बताते हुए इसका विरोध किया।
आरोप है कि आशीष ने जमीन से जुड़े दस्तावेज़ दिखाने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा था लेकिन विकास प्राधिकरण ने बिना दस्तावेज देखे कार्रवाई शुरू कर दी। विरोध के दौरान आशीष अपने साथियों के साथ बुलडोजर के सामने खड़े हो गए जिससे कुछ समय के लिए काम रुक गया।
आशीष ने जिलाधिकारी और विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो सकी। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें जिलाधिकारी से संपर्क करने का सुझाव दिया। रोपवे के निर्माण से जुड़ी कंपनी और प्राधिकरण की टीम ने हालांकि कार्य को आगे बढ़ाया।
