वाराणसी
पिंडरा तहसील बार असोसिएशन चुनाव का मतदान आज
कल होगी मतगणना
वाराणसी। पिंडरा तहसील बार असोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए सोमवार को मतदान और मंगलवार को मतगणना होगी। एल्डर्स कमेटी ने रविवार देर शाम तक सभी तैयारियां पूरी कर लीं। मतदान केंद्र के चारों ओर बैरिकेटिंग की गई है, और उम्मीदवार प्रचार में अंतिम समय तक जुटे रहे।
इस चुनाव में 490 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अध्यक्ष, महामंत्री और कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
पदों के लिए उम्मीदवार:
अध्यक्ष पद: संतोष कुमार सिंह और कृपाशंकर पटेल।
महामंत्री पद: सुधीर कुमार सिंह और रविशंकर यादव।
कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद: देवेंद्र कुमार मिश्रा और छोटेलाल।
एल्डर्स कमेटी के सदस्य बच्चालाल यादव, जटाशंकर मिश्रा, प्रेमशंकर सिंह और मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि लाइब्रेरी भवन को मतदान केंद्र बनाया गया है। मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
