वाराणसी
यूरो किड्स प्री स्कूल विवाद: देवोंम के पिता ने उच्च अधिकारियों से लगायी न्याय की गुहार
रामनगर (वाराणसी)। यूरो किड्स प्री स्कूल में पढ़ने वाले 3 वर्षीय छात्र देवोंम की आंख की पुतली में गंभीर चोट लगने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। देवोंम के पिता हर्षित साहू ने इस घटना को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों से न्याय की मांग की है।
घटना 5 दिसंबर की है जब देवोंम स्कूल से घर लौटा तो उसकी आंख की पुतली पर गंभीर चोट थी। पिता हर्षित ने विद्यालय प्रबंधन से चोट का कारण जानना चाहा, लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला। स्कूल प्रबंधक ने सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग को यह कहकर टाल दिया कि 26 नवंबर से सीसीटीवी कैमरे खराब हैं और कोई रिकॉर्डिंग नहीं हो रही है।
इस घटना के बाद हर्षित साहू ने रामनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। कस्बा प्रभारी राकेश कुमार ने जांच के लिए विद्यालय का दौरा किया लेकिन वहां भी उन्हें यही जवाब मिला कि सीसीटीवी कैमरे खराब हैं।
हर्षित साहू ने देवोंम की आंख की चोट का स्थानीय लाल बहादुर चिकित्सालय में मेडिकल परीक्षण कराया। उनका कहना है कि यह घटना बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
हर्षित ने बताया कि उनके दो बच्चे इस स्कूल में पढ़ते थे, जिनमें एक प्ले ग्रुप और दूसरा नर्सरी में है। लेकिन इस घटना के बाद उन्होंने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। उनका आरोप है कि प्रति बच्चे लगभग 50,000 रुपये की फीस लेने वाले इस विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। घटना से नाराज माता-पिता ने अब उच्च अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
